अयोध्या: कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो जागे जिम्मेदार, हुई माकड्रिल

अयोध्या: कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो जागे जिम्मेदार, हुई माकड्रिल

अमृत विचार, अयोध्या। कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर जिम्मेदारों की नींद अब टूटी है। महज चार दिन के अंदर जिले में कोरोना के आठ मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से माक ड्रिल किया गया। वहीं जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गई कोरोना। हालांकि उसके अनुपालन को लेकर कहीं कोई कवायद शुरू नहीं हुई है। 

जिला महिला अस्पताल में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ सुरेशचंद्र कौशल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा के नेतृत्व में मॉक ड्रिल हुआ। दोनों ने जिला महिला अस्पताल कोविड सेंटर का और ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया। अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ सुरेश चंद्र कौशल ने कहा कि कोरोना को लेकर विभाग एलर्ट है। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का मॉक ड्रिल किया गया है। उन्होंने आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि माक ड्रिल के तहत आपातकालीन व्यवस्था के लिए डॉक्टर और नर्स को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हालत में रहेगा। बताया कि बिजली जाने के बाद भी आक्सीजन की सप्लाई नहीं बंद होगी। माक ड्रिल के दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं अस्पताल :प्रमुख सचिव

ताजा समाचार