अल्मोड़ाः कंपनी ने बिना अनुमति कृषि भूमि पर लगा दी सौर ऊर्जा प्लेटें, डीएम से की शिकायत

अल्मोड़ाः कंपनी ने बिना अनुमति कृषि भूमि पर लगा दी सौर ऊर्जा प्लेटें, डीएम से की शिकायत

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले की भनोली तहसील के ग्राम पंचायत झालडुंगरा में सौर ऊर्जा प्लांट लगा रही कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोप है कि इस कंपनी ने भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उपजाऊ कृषि भूमि लीज पर ली और अब आसपास की उपजाऊ भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके अलावा लीज में भी गड़बड़ी की है। ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है। 

भनोली तहसील के ग्राम पंचायत झालडुंगरा निवासी राजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है। शिकायत के अनुसार, ग्राम पंचायत झालडुंगरा के तोक सेरी में कृषि उपजाऊ भूमि है। लेकिन सनलेयर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड भटिंडा, पंजाब द्वारा इस भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है। 

उनका आरोप है कि कंपनी द्वारा कुछ ग्रामीणों को आर्थिक प्रलोभन देकर उनकी भूमि तीस साल के लिए लीज पर ले ली गई है। इतना ही नहीं चार नाली भूमि वाले खातेदारों से आठ-आठ नाली भूमि की लीज कराई गई है। 

उन्होंने डीएम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि अधिकांश ग्रामीण सौर ऊर्जा प्लांट के विरोध में हैं। राजेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी स्वयं एवं उनके दिवंगत भाई नंदनसिंह व चाचा की झालडुंगरा में कृषि भूमि है और उन्होंने और न ही उनके परिजनों ने अपने खाते की कोई भी भूमि कंपनी को लीज में नहीं दी है। 

इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा जबरन उनकी कृषि भूमि में अतिक्रमण कर सौर ऊर्जा प्लेटें लगाकर गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया जा रहा है और बार-बार आग्रह के बाद भी कंपनी ने उनकी भूमि से सौर ऊर्जा प्लेटें नहीं हटाई हैं। 

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ग्राम पंचायत की कई नाली भूमि कंपनी ने कब्जा किया है। ज्ञापन में भूमि पर कंपनी द्वारा किए गए अतिक्रमण व गैर कानूनी तरीके से लगाए गए सौर ऊर्जा प्लेटों को हटवाने तथा मनमानी बरतने वाली इस कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः अपहरण कर हत्या के प्रयास के तीनों आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ताजा समाचार

Meerut Saurabh murder case: प्रेमी के बगल में रहना चाहती है मुस्कान, जेल में पूरी रात रोई, टेंशन में दिखा साहिल...
Bareilly: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की फटी रह गईं आंखे ! घर में चल रहा था ये धंधा
मुरादाबाद : 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें, गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट...जानिए क्यों?
बदायूं में विद्युत विभाग का कड़ा कदम, कई उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
न्यायाधीश का आदेश, अदालत का फैसला आने तक भारतीय छात्र को निर्वासित नहीं कर सकती अमेरिकी सरकार 
पंजाब: सांसद अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा