रुद्रपुरः अपहरण कर हत्या के प्रयास के तीनों आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों थार सवार युवक रिजवान अपहरण कर हत्या के प्रयास करने के तीन आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त धारदार हथियार और क्षतिग्रस्त थार को भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को सिडकुल चौकी में खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि 8 मार्च को पंतनगर थाना पुलिस को खबर मिली कि हल्द्वानी हाईवे स्थित एक पंच सितारा होटल के सामने से कार सवार रिजवान पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया और अपहरण कर थार सहित हल्द्वानी हाईवे पर ले गए।
जहां उन्होंने रिजवान पर कई प्रहार कर मृत समझकर मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था।
घायल के भाई मोहम्मद रेहान ने तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई ने दूसरी शादी की थी। जिसके बाद से लड़की के रिश्तेदार इस शादी से खफा थे और उन्होंने ही साजिश के तहत अपहरण और जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घटना के दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरे की तलाश चल रही थी।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने वार्ड-12 महरा खालिका काशीपुर निवासी महबूब खान, गांव रत्ना मडैया निवासी शाकिर खां और रेहान खां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- काशीपुरः कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम