अयोध्या: प्रत्याशियों के चयन को बीजेपी ने उतारे पांच धुरंधर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

अयोध्या: प्रत्याशियों के चयन को बीजेपी ने उतारे पांच धुरंधर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी बजते ही विकास का शोर थम गया है। राजनीतिक दलों में एक बार फिर ऊर्जा दौड़ पड़ी है। अयोध्या में निगम के महापौर और सभासद के टिकट की लड़ाई शुरू होनी है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत पांच धुरंधरों की टीम को उतार दिया है। 
      
यह कमेटी प्रत्याशियों का चयन करेगी। कमेटी में बीजेपी से महापौर टिकट के दावेदार महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र को भी शामिल किया गया है, लेकिन अभिषेक टिकट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के 17 निगमों के लिए कमेटी की घोषणा की है। 

अयोध्या में नगर निगम चुनाव के प्रभारी का दायित्व कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी को सौंपा गया है। पद्मसेन चौधरी को महानगर का प्रभारी और अभिषेक मिश्र को महानगर अध्यक्ष के नाते रखा गया है। चुनाव संयोजक का जिम्मा क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव को सौंपा गया है। कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र महापौर पद के लिए टिकट के दावेदार हैं। वह कमेटी में जरूर हैं, लेकिन टिकट के निर्णय की प्रक्रिया में वह शामिल नहीं हो सकेंगे। 

भाजपा से टिकट की लड़ाई में शामिल हैं ये 
अयोध्या में महापौर की सीट अनारक्षित हो जाने के बाद टिकट के दावेदारों की लड़ाई अब और भी दिलचस्प हो गई है। सीट के प्रबल दावेदारों में अयोध्या के प्रथम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति तिवारी, अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास, भाजपा नेता शक्ति सिंह, मित्रमंच प्रमुख शरद पाठक की पत्नी अनीता पाठक, भाजपा महिला नेता ममता पांडेय शामिल हैं।   

12 को 12 बजे तक ही लिया जाएगा भाजपा में आवेदन 
भाजपा के महापौर व पार्षद पद हेतु टिकट के दावेदारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 12 अप्रैल तक आवेदन लिया जायेगा, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि आरक्षण में महापौर पद के लिए सीट अनारक्षित हो गयी है, जिसके लिए अब आवेदन होना है। 

महापौर के टिकट के दावेदारों को अपना आवेदन निर्धारित समय के भीतर करने लिए कहा गया है। पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने आवेदन किया है, जिन्होने आवेदन नहीं किया है वह आवेदन कर सकते हैं। 12 अप्रैल को 12 बजे तक ही आवेदन लिया जायेगा। दावेदार सहादतगंज स्थित भाजपा महानगर कार्यालय पर सम्पर्क करके यहां आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पति से विवाद पर तीन बच्चों की मां ने खाया जहर, भर्ती