लखनऊ: शराब के नशे में पड़ोसी महिला का पकड़ा हाथ, प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक महिला ने पड़ोसी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता का कहना है कि शराब के नशे में पड़ोसी ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को हिरासत में लिया है।
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरि ने बताया कि एक अपार्टमेंट में रहने वाली शादीशुदा महिला ने पड़ोसी देवेंद्र राय के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता का आरोप है कि देवेंद्र आए-दिन उस पर अश्लील फब्तियां कसता है। शनिवार दोपहर 1:45 बजे दवेंद्र शराब के नशे में धुत होकर उसके पास पहुंचा और अचानक से ही आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद आरोपी अश्लील हरकत करने लगा। शोर सुनकर पति उसे बचाने आया तो आरोपी पीड़िता के पति को गोली से उड़ा देने की धमकी देने लगा। इस घटना के सम्बन्ध में पीड़िता ने देवेंद्र राय के खिलाफ सुशांतगोल्फ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रभारी निरीक्ष्रक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 : यूपी में आचार संहिता लागू, इन जिलों में होगा ईवीएम से चुनाव, बैलेट से भी डाले जायेंगे वोट