रुद्रपुरः युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। फोन पर बात कर रहे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, खेड़ा बस्ती निवासी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शनिवार की सुबह वह फोन पर बात करते हुए घर के बाहर घूम रहा था कि अचानक पहले से घात लगाए बैठे वहीं के रहने वाले नाजिस, ताबीस ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
बावजूद, हमलावर युवक पर धारदार हथियार से हमला करते रहे। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने युवक की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः मेडिकल स्वामी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, लंबे समय से था मानसिक पीड़ित