रुद्रपुरः मेडिकल स्वामी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, लंबे समय से था मानसिक पीड़ित

रुद्रपुर, अमृत विचार। पारिवारिक मानसिक अवसाद से गुजर रहे मेडिकल स्टोर संचालक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिंह कॉलोनी निवासी जयंत फुटेला की आदर्श कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी मोड़ पर फुटेला मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। पिछले कुछ माह से मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे। शनिवार को रात को वह कमरे में सोने चले गए।
रविवार की सुबह जब काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो परिवार के लोग परेशान हो गए और खिड़की खोलकर देखा तो युवक ने पंखे की कुंडी में फांसी पर लटका हुआ था। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया और युवक को नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि युवक की दूसरी शादी हुई थी और पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव की बात भी सामने आई है। घटनास्थल पर किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें- जसपुरः कोर्ट के आदेश पर मृतक की पत्नी समेत पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज