UP Nikay Chunav 2023 : आज हो सकता है नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब से कुछ देर बाद नगर निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस वार्ता कर चुनाव के तारीखों की जानकारी दी जा सकती है।
दरअसल, बीते दिनों शासन की तरफ से चुनाव का आरक्षण भी जारी कर दिया गया था, लेकिन चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां आयीं थी। जिसके निस्तारण के बाद आपत्तियों का मिलान हो रहा था। इसके बाद आज शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद ही तारीखों का ऐलान होगा।
बताया जा रहा है कि विभाग की तरफ से अनंतिम आरक्षण पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थीं। बताया जा रहा है कि इस बीच करीब 1000 से अधिक आपत्तियां मिली था। जिसका मिलान हो चुका है।
सूत्रों की माने तो अब से कुछ देर बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: NSUI का 53वां स्थापना दिवस आज, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन