हल्द्वानी: आदि कैलास यात्रा पर आएगा 45 हजार का खर्च, आठ दिन से अधिक की होगी यात्रा तो निगम करेगा वहन

हल्द्वानी: आदि कैलास यात्रा पर आएगा 45 हजार का खर्च, आठ दिन से अधिक की होगी यात्रा तो निगम करेगा वहन

हल्द्वानी, अमृत विचार। केएमवीएन की ओर से आदि कैलास यात्रा चार मई से शुरू होने जा रही है। इस यात्रा में करीब 20 दल रवाना होंगे। अब तक सौ श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं इस बार यात्रा में आठ दिन से अधिक समय लगा तो अतिरिक्त अवधि का खर्च निगम उठाएगा। इस यात्रा में प्रति व्यक्ति 45 हजार का खर्च आएगा।

केएमवीएन के जीएम एपी बाजपेयी का कहना है कि यात्रा का पहला दल काठगोदाम से चार मई को रवाना होगा। मार्ग के निरीक्षण के लिए अगले सप्ताह निगम का दल रवाना होगा।  इधर दूसरी ओर पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी 11 अप्रैल को धारचूला से पतोवन, गुंजी, ज्योलिकांग, नाबीढांग के भ्रमण पर रहेंगी ताकि यात्रा का उचित प्रबंधन किया जा सके। 

ताजा समाचार