हल्दूचौड़: पति ने फोन कर बुलाया अस्पताल पर वो हो गई लापता...नहीं हाथ लगा कोई सुराग
On
.jpeg)
हल्दूचौड़, अमृत विचार। खड़कपुर गांव से अस्पताल गई एक विवाहिता लापता हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातः 8 बजे खड़कपुर गांव निवासी रेखा टम्टा (23) पुत्री नंद राम उपचार कराने के लिए महिला चिकित्सालय हल्द्वानी गई थी और लगभग 2 बजे वह घर पहुंच गई। इसके उपरांत लगभग सवा दो बजे पति ने फोन कर पुनः उसे अस्पताल आने को कहा।
इसके बाद वह पुनः अस्पताल चली गई तब से उसका कोई पता नहीं है। परिजन कोतवाली लालकुआं पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रेखा के पिता नंद राम ने पुलिस को दी गई तहरीर में रेखा के पति पर उसके साथ आए दिन मारपीट करने व दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह द्वारा मामले की जांच शुरू करते हुए रेखा के पति से पूछताछ की जा रही है।