Park Jin India Visit : दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने की 'नाटू नाटू' और नृत्य की प्रशंसा, कहा- इसने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया
जिन ने कहा कि मुझे भारत आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है...आपके स्वागत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने शुक्रवार को भारतीय फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर विजेता गीत 'नाटू नाटू' की प्रशंसा की और कहा कि इसने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिन ने यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता के दौरान अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में हिंदी में भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि भारत ने हाल ही में ऑस्कर जीत के साथ दुनिया को अपनी सांस्कृतिक शक्ति का प्रदर्शन किया है और मुझे कहना होगा कि 'नाटू नाटू' गीत और नृत्य ने दुनिया को मोहित कर लिया है।
Warm and wide ranging conversation with @FMParkJin of Republic of Korea.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 7, 2023
Noted steady progress in our ties. Discussed political contacts, trade & investments, defense, S&T, energy, space, semiconductors, emerging technologies and cultural exchanges. pic.twitter.com/bOshgjr9Bm
जिन ने अपने संबोधन में हिन्दी का भरपूर प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मुझे भारत आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। आपके स्वागत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आजकल भारत में होना वास्तव में बहुत ही रोमांचक समय है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी है और युवा आबादी दुनिया में सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और इस साल जी20 के अध्यक्ष के रूप में दुनिया को और अधिक प्रभावित करने के लिए तैयार है।
Glad to welcome @FMParkJin of Republic of Korea on his first official visit to India.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 7, 2023
Our discussions today will take forward our Special Strategic Partnership.
कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री पार्क जिन का स्वागत करते हुए प्रसन्न हूँ। pic.twitter.com/VbVMgfVXvT
उन्होंने कहा कि दोनों देश बहुत कुछ साझा करते हैं , दोनों अनुकरणीय लोकतंत्र, जीवंत अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक शक्तियां हैं और दोनों मुक्त, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह से कोरिया और भारत स्वाभाविक भागीदार हैं, और मुझे अटल विश्वास है कि हमारे दोनो देशों के बीच में जो विशेष रणनीतिक साझेदारी है, वह हिंद प्रशांत क्षेत्र में सबसे खास और मजबूत साझेदारी है। इस साल कोरिया और भारत के प्रमुख राजनयिक संबंध की 25वीं वर्षगांठ है। इस ऐतिहासिक साल में मैं कोरिया और भारत के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। एक बार फिर आपकी मेहमान नवाजी के लिए हार्दिक धन्यवाद।
ये भी पढ़ें : 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर को मिल रही 100 करोड़ की फीस! ऋतिक रोशन को देंगे टक्कर