अयोध्या में बढ़ी कोरोना जांच की रफ्तार, बाहर से आने वालों पर रखी जा रही नजर

अयोध्या में बढ़ी कोरोना जांच की रफ्तार, बाहर से आने वालों पर रखी जा रही नजर

अयोध्या, अमृत विचार। देश-प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस ने फिर जनपद में दस्तक दी है। गुरुवार को जिला अस्पताल में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना के संभावित संक्रमण के खतरे से निपटने को लेकर जनपद में कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। 

साथ ही लोगों को एहतियात बरतने व मास्क लगाने की अपील भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जनपद में कोरोना के संभावित संक्रमण के रोकथाम को लेकर अस्पतालों में सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि जनपद में अभी स्थिति नियंत्रण में है। 
 
जनपद के अस्पतालों में लोगों को मास्क लगाने व एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। संभावित खतरे को देखते हुए जनपद की सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच बढ़ा दी गई है। साथ ही अस्पतालों में दवा की उपलब्धता, आक्सीजन सहित जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

 रेलवे स्टेशन पर भी कोविड जांच तेज कर दी गई है। यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो उनका उपचार किया जाएगा। गुरुवार को जिला अस्पताल के ब्लक बैंक में सहायक के पद पर तैनात एक कर्मचारी की एंटीजन रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने व मास्क लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 

प्रतिदिन आ रहे सर्दी-जुकाम के 20-25 मरीज 
बदल रहे मौसम के कारण अस्पताल में सर्दी, जुकाम के प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीबीएन त्रिपाठी का कहना है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण सर्दी-जुकाम की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

अस्पताल में लोगों को मास्क लगाने व जरूरी सावधानी बरतने को लेकर लगातार निर्देश दिया जा रहा है। हालांकि उनका कहना है कि जुकाम के कारण भी गले में खरास की शिकायत होती है, यदि किसी को शंका है तो वह अस्पताल में कोविड जांच करा सकता है। उनका कहना है कि अस्पताल में आक्सीजन, दवा सहित जरूरी इंतजाम किए गए हैं। 

जनपद में एक व्यक्ति की एंटीजन रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना के संभावित संक्रमण को देखते हुए एक हजार से अधिक जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं। अस्पतालों को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है। फिलहाल लोगों को मास्क लगाने के साथ जरूरी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
डॉ. अजय राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

यह भी पढ़ें:-सहारनपुर: पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, तीन महिलाओं समेत कई घायल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या
बदायूं: गर्मी में पसीने से बढ़े फंगल इन्फेक्शन, दाद-खाज के मरीजों की लंबी कतार
Kanpur: मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात
Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट
MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी एसयूवी, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल
बदायूं की सड़कों पर दौड़ेंगी पीआरबी, हर वक्त रहेंगी जनता के साथ