संभल में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिजली चोरी कर चलती थीं मशीनें 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार : जनपद संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी कर सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री में भारी मात्रा में सूखा दूध, कस्टड पाउडर समेत कई पदार्थ मिले। बिजली चोरी करके मशीनें चलाने की बात भी सामने आई। जिसे लेकर बिजली विभाग को भी सूचना दी गई। 

थाना क्षेत्र के गांव करछली में मंगलवार को दिन निकलते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य निरीक्षक सुधीर कुमार, रामवीर सिंह और थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने पुलिस के साथ दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की तो खलबली मच गई। फैक्ट्री में जांच पड़ताल करने पर सिंथेटिक दूध बनाने का भंडाफोड़ हुआ। जिस वक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की उस समय मशीनें चलती हुई मिलीं, जिनके जरिये सिंथेटिक दूध बनाने की तैयारी चल रही थी। 

मौके पर कस्टड पाउडर, भारी मात्रा में सूखा दूध समेत कई पदार्थ मिले, जिनसे सिंथेटिक दूध तैयार करके दूसरे जनपदों को भी सप्लाई करके आम जन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाता था। जांच में यह बात भी सामने आई कि चोरी की बिजली से मशीनें चलाकर सिंथेटिक दूध तैयार किया जाता था। अधिकारियों ने बिजली विभाग को भी सूचना दे दी। बताते चलें कि सिंथेटिक दूध का कारोबार गांव करछली निवासी सगे भाई धर्मवीर और जगवीर कर रहे थे। अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालकों से भी गहनता से पूछताछ की। फैक्ट्री पर कार्रवाई जारी रही। छापेमारी की खबर आसपास के इलाके में भी फैल गई।

यह भी पढ़ें- संभल: गैंगस्टर शारिक साठा का काला कारोबार उजागर, सरकारी खाते में गई संपत्ति

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति