कुएं बाबड़ियों को भरना उपाय नहीं, उनका किया जाए जीर्णोद्धार: CM शिवराज

कुएं बाबड़ियों को भरना उपाय नहीं, उनका किया जाए जीर्णोद्धार: CM शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि इंदौर की घटना के बाद हमने प्रदेश के सभी कुएं एवं बाबड़ियों को चिंन्हित करने के निर्देश दिए थे और चिंन्हित भी किए गए, लेकिन इनको भरना उपाय नहीं है, इनका जीर्णोद्धार कर उनका उपयोग जलस्त्रोतों के रूप में किया जाए। चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि इंदौर में ह्दय विदारक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुयी थी।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना हाई कोर्ट के न्यायाधीश से करायी जाये 10वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की जांच: बंदी संजय 

इसके बाद हमने निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी कुएं एवं बाबड़ियां चिंन्हित की जाए और कोई भी ऐसी परिस्थिति शेष न रहे, जिससे की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो। उन्होंने कहा कि हम कुएं और बाबड़ियों को चिंन्हित भी कर रहे हैं, लेकिन उनको भरना उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि इन कुएं और बाबड़ियों का जीर्णोद्धार कर इनका उपयोग जल स्त्रोतों के रूप में किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर की घटना के बाद बावड़ी को भर दिया गया है और प्रतिमा को दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर अत्यंत प्राचीन था। इसलिए पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य और सद्भाव के साथ फिर से मंदिर स्थापित किया जाएगा। ताकि श्रद्धालु फिर से वहां पूजा-अर्चना कर सकें।

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 44 और नकलचियों  को उसकी परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगाई 

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...