PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।धमकी भरा एक ईमेल नोएडा में एक निजी न्यूज़ चैनल के अधिकारी को भेजा गया है। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपी को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक निजी चैनल के अधिकारी ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कार्तिक सिंह नाम से बनाये गए ईमेल अकाउंट के जरिये पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने का मेल भेजने की बात कही गई है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज की गई है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - हनुमान जयंती : HC का पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का निर्देश