रुद्रपुरः सिपाही के पिता और पत्नी को सौंपा 50 लाख का चेक, सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

रुद्रपुरः सिपाही के पिता और पत्नी को सौंपा 50 लाख का चेक, सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लालपुर चौकी में तैनात आरक्षी लक्ष्मण सिंह के पिता पूरन सिंह व उनकी पत्नी को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके अलावा जून 2022 में पीएनबी की शाखा मुरादाबाद काशीपुर रोड में लूट के बाद तुरंत कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों में उनका सैलरी खाता खुलवाए जाने के लिए निर्देश दिये गये थे। ताकि ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु होने अथवा गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। 

इसी क्रम में विगत दिनों थाना किच्छा चौकी लालपुर पर तैनात आरक्षी लक्ष्मण सिंह बिष्ट की चेकिंग ड्यूटी के दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी l उनका सैलरी खाता पंजाब नेशनल बैंक में जीवन रक्षक स्कीम के तहत खुला होने के कारण आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए प्रदान किए गये। इस अवसर एसपी सिटी मनोज कत्याल, पीएनबी वरिष्ठ अधिकारी मुक्करम समेत कई लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- अल्मोड़ाः भारी मात्रा में कार से अवैध गांजे की खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार 

ताजा समाचार