ओडिशा: भद्रक जिले में तीन छात्र डूबे नदी में, दो को लिया बचा

ओडिशा: भद्रक जिले में तीन छात्र डूबे नदी में, दो को लिया बचा

भद्रक (ओडिशा)। ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को कॉलेज के तीन छात्र नलिया नदी में डूब गए, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पास के दो गांवों के पांच युवक हरिपुर गांव के पास नहाने के लिए नदी में गए थे और लहर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि नदी तट पर मौजूद ग्रामीणों ने उनमें से दो को तैरने का प्रयास करते देखा और उनकी जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।

ये भी पढ़ें - हावड़ा में राम नवमी की शोभायात्रा: वीडियो में ‘रिवॉल्वर’ लिये दिखा युवक बिहार से गिरफ्तार

उन्होंने सभी पांचों को बाहर निकाला और भद्रक जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। एक स्थानीय निवासी मलय जेना ने बताया कि पांच छात्र फिसलकर नदी में गिर गए थे और उनमें से तीन डूब गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जीवित बचे दो छात्रों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे को बाद में छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें - दिल्ली मंत्रिमंडल ने किया बिजली सब्सिडी योजना को एक साल बढ़ाने का फैसला