हावड़ा में राम नवमी की शोभायात्रा: वीडियो में ‘रिवॉल्वर’ लिये दिखा युवक बिहार से गिरफ्तार

हावड़ा में राम नवमी की शोभायात्रा: वीडियो में ‘रिवॉल्वर’ लिये दिखा युवक बिहार से गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले हफ्ते हावड़ा जिले में राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान अपने पास कथित तौर पर ‘रिवॉल्वर’ रखने वाले युवक को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते राम नवमी के उत्सव के दौरान हावड़ा के शिबपुर और काजीपारा इलाकों में दो समूहों के बीच झड़पें हुई थीं तथा राज्य आपराधिक जांच विभाग(सीआईडी) हिंसा की जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें - राइट-टू-हेल्थ कानून के विरोध में जींद में निजी अस्पताल रहे बंद

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर इससे संबद्ध एक कथित वीडियो में एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान इस युवक को अपने हाथ में रिवॉल्वर लिये देखा जा सकता है। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उसे बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान, युवक ने स्वीकार किया कि राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान उसके पास एक रिवॉल्वर थी। उसे वीडियो में देखा जा सकता है।

हमने उसे राज्य सीआईडी के हवाले कर दिया है।’’ तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया था, जिसमें एक व्यक्ति को शोभायात्रा के दौरान अपने हाथ में रिवॉल्वर लिये देखा जा सकता है। पीटीआई ने वीडियो की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं किया है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राम नवमी की शोभायात्रा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य के बाहर से लोगों को लाने का आरोप लगाया है।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने बार-बार कहा है कि भाजपा राम नवमी की शोभायात्रा के लिए (राज्य के) बाहर से लोगों को ला रही है। हावड़ा पुलिस ने मुंगेर से एक आग्नेयास्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह शोभायात्रा में शामिल हुआ था और उसके पास एक रिवॉल्वर थी। भाजपा इस तथ्य से इनकार कर रही है। सीआईडी को हर पहलू की जांच करने दी जाए।’’ 

ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगे 2020 मामला : कोर्ट ने की हत्या के एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज