दिल्ली मंत्रिमंडल ने किया बिजली सब्सिडी योजना को एक साल बढ़ाने का फैसला 

दिल्ली मंत्रिमंडल ने किया बिजली सब्सिडी योजना को एक साल बढ़ाने का फैसला 

नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ‘मेकैनिकल स्वीपर’ (सफाई करने की मशीन) और धूल प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव करने वाली मशीन की खरीद करने और बिजली सब्सिडी योजना को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने एक बैठक में शारीरिक रूप से अशक्त व्यक्तियों को एक सरकारी एजेंसी के माध्यम से कृत्रिम अंग और अन्य सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगे 2020 मामला : कोर्ट ने की हत्या के एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज 

दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के तहत ‘टर्म इंश्योरेंस’ और ‘मेडिक्लेम’ के विस्तार को मंजूरी दे दी है। भारद्वाज ने कहा कि मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की बड़ी सड़कों से धूल साफ करने के लिए 70 ‘मेकैनिकल स्वीपिंग मशीन’ खरीदने के पर्यावरण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

भारद्वाज ने कहा कि ‘एंटी स्मॉग गन’ से लैस पानी का छिड़काव करने वाली 250 मशीन खरीदने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले सात से 10 वर्षों में इस पर 2,388 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और पहले साल में 257 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपराज्यपाल द्वारा इसे रोकने की ‘‘साजिश’’ के बावजूद मंत्रिमंडल ने अगले साल भी दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अक्टूबर से अब तक सब्सिडी के लिए आवेदन किया है, उन्हें यह 31 मार्च, 2024 तक मिलेगा।

ये भी पढ़ें - राइट-टू-हेल्थ कानून के विरोध में जींद में निजी अस्पताल रहे बंद

ताजा समाचार

कानपुर में NSG कमांडो की ट्रेन से गिरकर मौत: रेंगती ट्रेन से उतरने के प्रयास में सिर के बल लड़खड़ा कर गिरे, छुट्टी पर आ रहे थे घर
Kanpur में जेई पर भड़के भाजपा विधायक: कहा- तुम्हारे घर की लाइन कटवा दूंगा, जानिए पूरा मामला
कासगंज: होटल संचालक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
देश के नौजवानों के साथ मेरा ‘परम मित्र’ वाला नाता: विकसित भारत युवा नेता संवाद में बोले पीएम मोदी
देवजीत सैकिया बने BCCI के नए सचिव, प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए
Kanpur: शताब्दी और वंदेभारत समेत 58 ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, इतने यात्रियों ने टिकट कराए निरस्त...