Video : राहुल गांधी बोले- सवाल वही कायम है...अडाणी की शेल कंपनियों में '20 हजार करोड़' किसके हैं?

Video : राहुल गांधी बोले- सवाल वही कायम है...अडाणी की शेल कंपनियों में '20 हजार करोड़' किसके हैं?

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह जो 20,000 करोड़ रुपए गौतम अडाणी के शेल कंपनी में हैं, ये किसके हैं? यह बेनामी हैं, यह किसके हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी से जब पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि आप न्यायपालिका पर दबाव बना रहे हैं, तो इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि हर बार आप वही बात क्यों कह रहे हैं, जो बीजेपी कह रही है।  

कांग्रेस नेता ने बीजेपी को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि अडानी की शेल कंपनी में 20000 करोड़ रुपये किसके हैं।  उनको इसका जवाब देना चाहिए कि ये किसके पैसे हैं।  ये टिप्पणी राहुल गांधी ने भाजपा के कांग्रेस न्यायपालिका पर दबाव बना रही है, इस आरोप पर दी। 

राहुल गांधी अडानी के मामले में लगातार सवाल उठा रहे हैं।  उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी के मुद्दे को उठाया था।  राहुल गांधी ने कहा, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडाणी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता।  अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं।  मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। 

कांग्रेस नेता ने कहा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं।  मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा। ये मुझे मारें, पीटें या जेल में डालें, लेकिन मैं अपनी तपस्या जारी रखूंगा।  यह पूरा ड्रामा है जो प्रधानमंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडाणी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं।

ये भी पढ़ें : PM मोदी CBI की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि वह उनके इशारों पर नाच रही है: संजय सिंह

ताजा समाचार

Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां