कायाकल्प: लाइटों से रोशन होगा जनेश्वर मिश्र पार्क, बदले जाएंगे सभी म्यूजिक सिस्टम

कायाकल्प: लाइटों से रोशन होगा जनेश्वर मिश्र पार्क, बदले जाएंगे सभी म्यूजिक सिस्टम

लखनऊ, अमृत विचार। जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-4 के पास लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही पार्क का म्यूजिक सिस्टम को नए वर्जन में अपग्रेड किया जाएगा। बच्चों के लिए झूले व अन्य इंतजाम किए जाएंगे। जिसका लोग लुत्फ उठाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण में हुई पार्क के कायाकल्प की बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने यह निर्देश दिए हैं।

सोमवार को उपाध्यक्ष ने अभिंताओं और ठेकेदारों के साथ बैठक की। उपाध्यक्ष ने बताया कि गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का कायाकल्प किया जाएगा। पार्क के मुख्य स्थानों पर नई लाइटों के साथ झूले लगेंगे। पार्क में पुराने हो चुके सभी म्यूजिक सिस्टम नए अपग्रेड वर्जन के साथ बदले जाएंगे। गेट नंबर-4 के आसपास लाइट की व्यवस्था न होने के कारण रात में अंधेरा रहता है। 

इससे लिए गेट के पास मुख्य मार्ग पर हाई मास्ट के साथ पार्किंग में भी लाइटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसी तरह पार्क के गेट नंबर-6 के पास जिन स्थानों पर अंधेरा रहता है, वहां भी फ्लड और फसाड़ लाइटें लगांए। 

पार्क के अंदर लगी सभी लाइटें चेक करें जो खराब हो उसे एक सप्ताह में ठीक कर दिया जाए। जो झूलें खराब हैं और मरम्मत लायक हैं तो कराएं। बैठक में अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, सहायक अभियंता भगत सिंह व अवर अभियंता शिव शंकर सिंह समेत सम्बंधित ठेकेदार व सुपरवाइजर रहे।

यह भी पढ़ें:-UP: विधान परिषद की खाली सीटों के लिए छह सदस्य मनोनीत, राज्यपाल ने प्रस्ताव किया मंजूर

ताजा समाचार

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कहा-यशस्वी जयसवाल का रन आउट होना इस मैच के संदर्भ में बड़ी घटना
फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक थे मनमोहन सिंह, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर में युवक का मुंडन कर गांव में घुमाया, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
INDW vs WIW : दीप्ति शर्मा चमकीं, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया...श्रृंखला 3-0 से जीती 
कानपुर में कमलेश फाइटर और गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई: इनको बनाया गया सदस्य