Lucknow News: शिकायतों के निस्तारण में UP रेरा आया अव्वल, गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ की सबसे ज्यादा शिकायतें
पांच वर्षों में 48,500 में 42,980 शिकायतें हुई निस्तारित
लखनऊ, अमृत विचार। शिकायतों के निस्तारण में उप्र भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) अवव्ल आया है। प्राधिकरण ने पांच वर्षों में 48,500 में 42,980 शिकायतों का निस्तारण किया है। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ की हैं।
सचिव राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि रेरा में बिल्डरों द्वारा समय पर परियोजनाएं तैयार न करना, होम बायर्स (खरीदार) को कब्जा न मिलना, फर्जीवाड़ा आदि इस तरह की शिकायतें दर्ज कर निस्तारण किया जाता है। पांच वर्षों में बिल्डर व होम बायर्स से जुड़ी 48,500 शिकायतें दर्ज हुई थीं। जिसमें 42,980 का निस्तारण किया गया है।
यह आंकड़ा देश के सभी रेरा द्वारा निस्तारित शिकायतों के 50 प्रतिशत से भी अधिक है। सबसे अधिक शिकायत गौतमबुद्ध नगर की 28,859 दर्ज हुई थी। जिसमें 25,513 का निस्तारण हुआ है। इसी तरह लखनऊ की 8,654 में 8052, गाजियाबाद 6500 में 5617, वाराणसी 860 में 834, मेरठ 807 में 746, आगरा 511 में 434, कानपुर नगर 264 में 247, बाराबंकी 193 में 177, मथुरा 148 में 117, उन्नाव 148 में 114, प्रयागराज में दर्ज 143 में 118 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों को दूसरी व तीसरी किस्त का इंतजार