अयोध्या: राम मंदिर पर सोमवार से पड़ेगी छत, रामलला की मूर्ति पर 8 अप्रैल को लगेगी मुहर

अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्मभूमि पर मंदिर के भूतल का निर्माण चल रहा है। छत डालने का काम सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। रामलला की अचल मूर्ति बनाये जाने की भी तैयारी पूरी हो चुकी है। आगामी 8 अप्रैल को 5 वर्षीय भगवान रामलला की खड़ी मूर्ति के स्वरूप और जिन पत्थरों से मूर्ति निर्मित होनी है उस पर निर्णय लिया जाएगा।
राम मंदिर निर्माण समिति की तरफ से दावा किया गया है कि 31 मार्च तक गर्भगृह सहित मंडपों को तैयार करने के लिए दीवारों और पीलर को खड़ा करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब उस पर छत लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 5 वर्षीय भगवान रामलला की खड़ी मूर्ति होगी। बालस्वरूप रामलला के हाथ में तीर धनुष भी होगा। रामलला के चित्र को देश के मशहूर चित्रकार तैयार कर रहे हैं। आगामी 8 अप्रैल को रामलला की मूर्ति कैसे होगी और किन पत्थरों में रामलला दिखाई देंगे, इसका निर्णय लिया जाएगा।
राम मंदिर निर्माण को देखने पहुंचेंगे 75 व्यापारी
राम जन्मभूमि पर चल रहे भव्य मंदिर निर्माण को देखने के लिए रविवार को अयोध्या सहित लखनऊ के भी कुछ व्यापारियों का समूह पहुंचेगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा मंदिर निर्माण की जानकारी देने के लिए व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है। अयोध्या व्यापार मंडल के नेता पंकज गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट के आमंत्रण के बाद 75 व्यापारियों की सूची तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामनवमी मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं, लेकिन पुलिस रिकार्ड में दर्ज हुई मात्र तीन घटनाएं