अब नाप कर मिलेगा पानी...खेतों की सिंचाई पर रोक...ज्यादा इस्तेमाल पर होगी जेल, जानें वजह
ट्यूनिश। कहते हैं पानी है तो जीवन है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, पानी के ज्यादा पीने या उसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाए तो क्या हो सकता है। जी हां आप सही सोच रहे हैं...जीना भी मुश्किल हो जाएगा।
ट्यूनीशिया ने कुछ ऐसा ही किया है। वहां पानी की हो रही कमी को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं। आपको बता दें, कई महीनों से वहां सूखा पड़ा हुआ है, बारिश न होने के चलते देश भयानक सूखे का सामना कर रहा है। इसलिए छह महीने के लिए ट्यूनीशिया ने कोटा सिस्टम लागू किया है। अब कोटा सिस्टम के द्वारा कोई भी व्यक्ति जरुरत के हिसाब से ही पानी पीने के लिए इस्तेमाल कर पाएगा।
ट्यूनीशिया के कृषि मंत्रालय के अधिकारी हमादी हबीब के मुताबिक देश में सूखे की स्थिति बनी हुई है। 100 करोड़ की क्यूबिक मीटर की क्षमता बांधों में होती है, लेकिन अब घटकर वहां 30 फीसदी ही रह गई है। पानी की ही रही कमी को लेकर 30 सितंबर तक पानी लोगों को नाप-तौल से दिया जाएगा और खेती बाड़ी के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके अलावा किसी भी तरह के वाहन पानी से नहीं धो सकते हैं, घरों में धुलाई, गली में धुलाई या किसी भी साफ सफाई के लिए, पेड़-पौधों में पानी के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इस नियम के तहत अगर किसी ने भी नियम तोड़ा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना के अलावा जेल भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- US :Donald Trump के अभियोग को समझने के लिए जानिए चार अहम बातें