रामपुर: शत्रु संपत्ति के दो मामलों में नसीर और सलीम कासिम को तीन में मिली जमानत

सेशन कोर्ट में अधिवक्ता के माध्यम से लगाई थी अर्जी

रामपुर: शत्रु संपत्ति के दो मामलों में नसीर और सलीम कासिम को तीन में मिली जमानत

रामपुर, अमृत विचार। शत्रु संपत्ति के दो में नसीर खां और तीन मामलों में सलीम कासिम को और जकी उर रहमान को चार मामलों में सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।

सपा शासनकाल में सपा नेता आजम खां ने जौहर विवि बनवाया था। सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने उनकी चारों ओर से घेराबंदी कर दी थी। इस दौरान उन पर जौहर विवि में शत्रु संपत्ति कब्जाने का आरोप लगा था। जिसमे आजम खां सहित नसीर खां अन्य लोग भी आरोपी बनाए गए थे। पुलिस ने विवेचना के बाद  इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है।

शु्क्रवार को नसीर खां को दो,सलीम कासिम को तीन और जकी उर रहमान ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र अग्रिम जमानत के लिए दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए तीनों को जमानत मिल गई। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रताप मौर्या  ने बताया कि नसीर खां को दो,सलीम कासिम को तीन और जकी उर रहमान को तीन मामलों में अग्रिम जमानत मिल गई है। इसके अलावा शत्रु संपत्ति से जुड़े चार मामलों में सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होना थी,लेकिन पत्रावली सेशन कोर्ट में होने के कारण सुनवाई नही हो सकी। अब इस मामले में सात अप्रैल को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- रामपुर : आजम खां के घर में लाल पोटली फेंकने वाला गिरफ्तार, पुलिस गार्द निलंबित