बरेली: कायाकल्प योजना में पास नहीं हो पाया जिला अस्पताल

बरेली,अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सरकारी अस्पतालों की रैंकिग निर्धारित वाली कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल फेल हो गया, वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल को 38वां स्थान प्राप्त हुआ है। सोमवार को जारी हुई प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की वरीयता सूची में महिला अस्पताल को विभिन्न मानकों में 74 प्रतिशत अंक प्रदान …
बरेली,अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सरकारी अस्पतालों की रैंकिग निर्धारित वाली कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल फेल हो गया, वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल को 38वां स्थान प्राप्त हुआ है। सोमवार को जारी हुई प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की वरीयता सूची में महिला अस्पताल को विभिन्न मानकों में 74 प्रतिशत अंक प्रदान किए गए।
जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में कायाकल्प योजना के तहत उपचार सुविधा, साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट, स्टाफ प्रशिक्षण, सामाजिक संबंध, अन्य विभागीय समन्वय, अभिलेखीकरण, स्टाफ का साक्षात्कार आदि कई मानकों के आधार पर अंक निर्धारित हुए। कम से कम 70 अंक हासिल करने वाले अस्पताल ही योजना में पास होते हैं।
कायाकल्प योजना में पास होने वाले अस्पतालों को अलग से बजट दिया जाता है जिससे वहां की सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके। शहर के जिला अस्पताल ने भी कायाकल्प योजना में भाग लिया था, जिसके निरीक्षण के लिए बाहर से आई टीम ने जिला अस्पताल की व्यवस्था देखी थी।
इन बिंदुओं पिछड़ा जिला अस्पताल
– जिला अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी है और जर्जर हो चुकी है।
– मरीजों ने फीडबैक दिया कि स्टाफ का बर्ताव अच्छा नहीं है।
– परिसर में सीवर ओवरफ्लो का अब तक समाधान नहीं हो सका है।
– आपरेशन थिएटर की बिल्डिंग नई बनी है लेकिन वह भी मानक के अनुसार नहीं मिली।
– अस्पताल में खराब हालत सफाई व्यवस्था की रही।
– बायो मेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण नहीं होना वजह रहा।