‘रिले सेटिंग पर मानक के अनुरूप हो तकनीकी सेटिंग, 50 फीसद ट्रिपिंग में आएगी कमी’

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन व ट्रांसमिशन साइड पर ट्रिपिंग के चलते आपूर्ति ठप हो रही है। इससे उपभोक्ताओं काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सप्लाई बंद होने से विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। इस संबंध में मंगलवार को राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश …
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन व ट्रांसमिशन साइड पर ट्रिपिंग के चलते आपूर्ति ठप हो रही है। इससे उपभोक्ताओं काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सप्लाई बंद होने से विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। इस संबंध में मंगलवार को राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की।
इस दौरान परिषद की ओर से सुझाव रूपी ज्ञापन भी दिया गया। उपभोक्ता परिषद की ओर से कहा गया कि हमारे फील्ड के अभियंता कुछ तकनीकी पहलुओ पर चूक कर रहे है जैसे मान लिया जाय की ट्रांसमिशन में हाई सेट टाइम सेटिंग जिसे रिले भी कहते है यदि उसकी सेटिंग 30 मिली सेकंड है और वितरण सबेस्टेशन की रिले सेटिंग 50 मिली सेकंड है तो कोई छोटा फाल्ट भी आते ही 132 के.वी लाइन तुरंत ट्रिप होगी और एक बड़े एरिया की आपूर्ति बाधित हो जाती है।
निश्चित तौर पर ट्रांसमिशन और वितरण साइड में रिले सेटिंग मानक के अनुसार सीटीपीटी रेश्यो के अनुसार ट्रांसमिसिन टेस्ट एंड कमीशनिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के अधिशासी अभियंता टेस्ट और वितरण तीनों मिलकर मानक के अनुसार रिले सेटिंग पूरे प्रदेश में सही कर ले तो 50 प्रतिशत ट्रिपिंग रुक जाएगी।
इस सम्बन्ध में उपभोक्ता परिषद ने ट्रांसमिसन टेस्ट एंड कमीशनिंग वितरण के कुछ तकनीकी अभियंताओ से चर्चा भी की। उन्होंने माना यह बात बिलकुल सही है मध्यांचल प्रबंधन से भी उपभोक्ता परिषद ने जब चर्चा की की ट्रिपिंग कैसे रुके तो यह बात सिद्ध हो गयी की राजभवन खंड में रिले सेटिंग मानक के अनुसार किया गया तो ट्रिपिंग काफी हद तक कम हो गयी।
ऐसे में उपभोक्ता परिषद का मत है और सुझाव भी की पूरे प्रदेश में मानक के अनुसार रिले सेटिंग कराई जाय स्वता ट्रिपिंग में कमी आ जाएगी। राजधानी लखनऊ में एलएनटी द्वारा सलाईडर के पैनल लगे है उनकी भी सेटिंग मानक के अनुसार हो इसलिय उनके तकनीकी एक्सपर्टो को भी इसमे शामिल किया जाय निश्चित तौर पर इसका बहुत प्रभाव पड़ेगा। और 50 प्रतिशत ट्रिपिंग कम होगी।
श्रीकांत शर्मा जी ने कहा उपभोक्ता परिषद के सुझाव पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा जहां तक रिले की सेटिंग का मामला है उस पर तकनीकी मानको के अनरूप कार्य करने के निर्देश दे दिए गये हैं। इस दिशा में गम्भीरता से विचार होगा उपभोक्ताओ को सुचारु विद्युत आपूर्ति के लिए लगातार जरूरी कदम पहले से ही उठाए जा रहे हैं आगे भी सतत् सुधार की दिशा में युद्ध स्तर पर काम कराया जायेगा।