हरदोई: भए प्रगट कृपाला... धूमधाम से हुआ राम जन्मोत्सव, 56 व्यंजनों का लगा भोग

हरदोई: भए प्रगट कृपाला... धूमधाम से हुआ राम जन्मोत्सव, 56 व्यंजनों का लगा भोग

हरदोई। भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के गीतों के साथ दोपहर के 12:00 बजते ही प्रभु राम का भव्य जन्मोत्सव नगर के रामजानकी मंदिर में मनाया गया। राम नवमी का पर्व पूरे धूमधाम से मंदिरों व घरों में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम राम जानकी मंदिर में हुआ जहां 12 बजते ही ढोल नगाड़े से भगवान की स्तुति की गई। मुख्य पुजारी मैथिलीशरण ने भगवान की आरती उतारकर पूजन किया। 

av7

 मंदिर में राम जन्म के बधाई गीतों से पूरा माहौल राममय हो गया। प्रभु का जन्म होते ही घंटा घड़ियाल और प्रभु के जय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया ।मंदिर में भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया ।मंदिर प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने आरती उतार कर भगवान का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

मंगली पुरवा स्थित हनुमत धाम पर भी राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया भक्तों ने प्रभु राम के जन्म पर बधाई गीत गाए। भक्ति गीतों में लोग मंत्रमुग्ध हो गए। हवन पूजन के साथ भगवान का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, मुकुल सिंह सहित दर्जनों भक्त मौजूद रहे। 

av8

घंटा घड़ियाल और शंखनाद के बीच प्रभु का जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। नगर में जगह-जगह श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। कई जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक रामनवमी  का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया गया।

जिला प्रशासन की ओर से भी कई जगह रामचरितमानस के पाठ का आयोजन कराया गया था। जिसका समापन भी रामनवमी को हुआ प्रभु राम के जन्म लेते ही श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस नेता का आरोप- राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा

ताजा समाचार

RCB VS CSK: 17 साल के इंतजार को खत्म करने उतरेगी आरसीबी, 2008 में जीता था सिर्फ एक मुकाबला 
सभापति ने नहीं दी सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
Gonda News : महामहिम आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का मंत्र, बोलीं- रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें युवा
कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला
BIS Red: Amazon, Flipkart के गोदामों पर बीआईएस ने की छापेमारी, घटिया सामान किया जब्त
वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज