काशीपुरः ट्रेन से कटे युवक की हुई शिनाख्त, 03 दिन पहले मिला था शव
काशीपुर, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व चांदपुर के पास रेलवे ट्रैक पर कटे युवक की शिनाख्त गोपीपुरा निवासी युवक संजय के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त मृतक के ससुर ने की है।
बता दें कि 23 मार्च की सुबह चांदपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को ट्रेन से कटा एक युवक का शव बरामद हुआ था। इस दौरान पुलिस ने आसपास शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।
बाद में पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर फोटो प्रसारित कर दिए थे। जिसे देख मृतक के ससुर चंद्र प्रकाश ने शव की शिनाख्त अपने दामाद गोपीपुरा निवासी संजय कुमार के रूप में की।
मृतक के ससुर चंद्र प्रकाश ने बताया कि संजय 22 मार्च की रात से घर से लापता था। जिसकी वह तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः नशेड़ी भाई के हमले में घायल बड़े भाई ने तोड़ा दम, रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार