बरेली : योगी सरकार 2.0 के आज एक साल पूरे, विकास कार्यों को परखने आए प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह
बरेली, अमृत विचार। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया। ऐसे में शहर में हुए कार्यों को परखने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को बरेली आए।
इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी समेत अन्य अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने कानून व्यवस्था, लोक कल्याणकारी योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, ग्राम सचिवालयों के निर्माण, राजस्व संग्रह की स्थिति, जन शिकायतों का निस्तारण, तहसील दिवस के कार्यों की समीक्षा, गढ्ढा मुक्त अभियान की प्रगति, उद्योग बन्धु एवं बैंकर्स कमेटी, स्थानीय पर्यटन विकास की सम्भावनाओं की तलाश, विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री जयवीर सिंह ने यूपी के लगातार 6 साल पूर्ण होने के अवसर पत्रकारवार्ता की और योगी सरकार के विकास कार्यों को बताया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी संवाद किया।
ये भी पढ़ें- बरेली पहुंचे अनूप जलोटा की अमृत विचार से खास बातचीत, बोले- यहां आने का बार-बार मन होता, देखें वीडियो