बहराइच: पयागपुर में चल रहे बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर, अमृत विचार की खबर को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, एडी स्वास्थ्य को अधीक्षक ने भेजी रिपोर्ट

बहराइच: पयागपुर में चल रहे बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर, अमृत विचार की खबर को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, एडी स्वास्थ्य को अधीक्षक ने भेजी रिपोर्ट

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अमृत विचार अखबार ने बीते सप्ताह खबर प्रकाशित किया था। साथ ही एक व्यक्ति ने खबर को डिप्टी सीएम को ट्वीट किया था। जिस पर अधीक्षक ने रिपोर्ट भेज दी है।

जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र में अवैध क्लिनिक और बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने बीते सप्ताह किया था। खबर की कटिंग को श्रावस्ती के एक न्यूज एजेंसी ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ट्वीट किया। जिस पर डिप्टी सीएम ने देवी पाटन मंडल के एडी स्वास्थ्य से रिपोर्ट तलब की थी। 

एडी स्वास्थ्य ने सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह को क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों की रिपोर्ट भेजने की बात कही। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास वर्मा ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर रिपोर्ट दी गई है। जिसमें क्षेत्र में 48 से 50 बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों की रिपोर्ट भेजी गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 26 मार्च से चलेंगी मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट, कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री योगी