रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में साक्ष्य पेश करने के लिए मांगा समय, सीजेएम कोर्ट में चल रही सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस मामले में आरोपियों के अधिवक्ता ने साक्ष्य पेश करने के लिए समय मांगा है, अब इसकी सुनवाई 31 मार्च को होगी।
बताते चलें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम उनके पिता पूर्व मंत्री आजम खां और मां डा. तंजीम फातिमा के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस मामले की सुनवाई चल रही थी।
शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। जहां आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने सफाई साक्ष्य पेश करने के लिए समय मांगा। अभियोजन अधिकारी और अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने इस पर आपत्ति दाखिल की। अब इस मामले की सुनवाई 31 मार्च को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : शत्रु संपत्ति मामले में कोर्ट में पेश हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी