रामपुर : शत्रु संपत्ति मामले में कोर्ट में पेश हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कभी आजम खां के खास रहे थे, आज आजम का नाम लेने से कतराए, कहा- कुछ बोलेंगे तो हम पर फिर कोई एफआईआर दर्ज हो जाएगी

रामपुर, अमृत विचार। अमृत विचार : जौहर विश्वविद्यालय शत्रु संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री आजम खां के सह आरोपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानती वारंट जारी होने पर न्यायालय में पेश हुए। कभी आजम खां के करीबी रहे वसीम रिजवी उनसे मिलने के सवाल पर हाथ जोड़कर कतराते हुए नजर आए।  कहा- कुछ बोलेंगे तो हम पर फिर कोई एफआईआर दर्ज हो जाएगी। इस मामले में न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 31 मार्च तय की है।

 बता दें कि सपा सरकार में मंत्री रहते हुए आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण कराते समय शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेकर उस पर निर्माण करा लिया था। 2019 में भाजपा सरकार ने इस पर शिकंजा कसा था। इस मामले में अजीमनगर थाने में अल्लामा जमीर नकवी की ओर से आजम खां समेत कई आरोपियों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने मामले में आरोप पत्र भी कोर्ट में दाखिल कर दिया था। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है।

चमरौआ के विधायक नसीर खान, आजम की बहन निगहत अखलाक, आजम के बड़े बेटे अदीब आजम, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी आदि शामिल थे। हालांकि वसीम रिजवी ने अब धर्म परिवर्तन करके अपना नाम अब जितेंद्र त्यागी रख लिया है। चार मार्च को इस मामले में सात लोगों को कोर्ट ने समन जारी किया था। इनमें सैयद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी, नसीर खान, जिया उर रहमान, मुश्ताक अहमद, सलीम कासिम के जमानती वारंट जारी किए थे। इसमें आजम की बहन निगहत अखलाक और बेटा अदीब आजम को दोबारा समन जारी हुए थे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: शत्रु संपत्ति मामले में चमरौआ विधायक सहित पांच के जमानती वारंट जारी

संबंधित समाचार