Kanpur IIT ने दुनिया भर की रैंकिंग में लगाई छलांग , QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हासिल किया 85 वां स्थान
कानपुर आईआईटी ने दुनिया भर की रैंकिंग में छलांग लगाई।
On
कानपुर आईआईटी ने दुनिया भर की रैंकिंग में छलांग लगाई। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 85वां स्थान हासिल किया है।
कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर ने शिक्षा, शोध कार्य, तकनीक, सेमिनार, एमओयू, पेटेंट और अन्य गतिविधियों के दम पर इतिहास रचा है। संस्थान ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 85वां स्थान हासिल किया है। इस कामयाबी पर निदेशक और अन्य फैकल्टी ने एक दूसरे को बधाई दी है।
दुनिया के टॉप इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थानों की सूची में आईआईटी कानपुर 85वें स्थान पर पहुंच गया है। संस्थान ने पिछले वर्ष के मुकाबले 37 स्थान की छलांग लगाई है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में भी संस्थान दुनिया के टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गया है। देश भर के संस्थानों में आईआईटी कानपुर का पांचवां स्थान है।
कंप्यूटर साइंस एंड सूचना प्रणाली में आईआईटी दुनिया में 96वें स्थान पर है जबकि पिछले वर्ष 109वें स्थान पर था।
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में संस्थान ने दुनिया में 87वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष संस्थान इस कैटेगरी में 108वें स्थान पर था। मैकेनिकल, वैमानिकी और विनिर्माण इंजीनियरिंग में 121वां, गणित में 122वां और प्राकृतिक विज्ञान में 248वां स्थान प्राप्त किया है।
देश के टॉप-5 में शामिल है आईआईटी कानपुर
संस्थान ओवरआल सीएस (वर्ल्ड रैंक) इलेक्ट्रिकल (वर्ल्ड रैंक)
बांबे 47 66 54
दिल्ली 48 67 47
मद्रास 68 101 80
खड़गपुर 82 94 74
कानपुर 85 96 87