Bareilly: ब्लॉक प्रमुख के पति ने की दुष्कर्म की कोशिश, तमंचा दिखाकर महिला को धमकाया

Bareilly: ब्लॉक प्रमुख के पति ने की दुष्कर्म की कोशिश, तमंचा दिखाकर महिला को धमकाया
प्रतिकात्मक फोटो

आंवला, अमृत विचार: एक महिला ने रामनगर ब्लॉक प्रमुख बिजेता सिंह के पति मित्रपाल सिंह उर्फ मिथुन पर घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह भूमिहीन है। उसका मकान टूटा पड़ा है। उसके पास सिर छिपाने को छत नहीं है। पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। महिला का आरोप है कि सोमवार शाम कसूमराह गांव निवासी मित्रपाल उर्फ मिथुन और उसके पिता चंद्रपाल उसके घर के समीप होलिका स्थल की जगह पर जबरन निर्माण कराने का प्रयास करने लगे। 

विरोध करने पर वे भड़क गए और उसे लात घूंसों से पीटा। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उन्हें बचाया। आरोप है कि इस घटना के सात घंटे बाद रात करीब 11:30 बजे मित्रपाल घर में घुस आए और उसे दबोच लिया। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। सीने पर तमंचा रखकर जगह को लेकर जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मंगलवार को पुलिस से शिकायत की गई।

महिला ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। यह मामला अधिकारियों के सज्ञान में है। महिला दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है- मित्रपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति।

मामले में महिला की ओर से तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है- दुष्यंत गोस्वामी, हल्का इंचार्ज, थाना आंवला।

उक्त मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी- कुंवर बहादुर सिंह इंस्पेक्टर आंवला।

यह भी पढ़ें- बरेली में 70 लाख की ठगी, शिक्षक ने अपनी पत्नी और दोस्त से कंपनी में कराया निवेश, फिर ठगों ने कर दिया खेल

ताजा समाचार

उन्नाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- 'सपा नेताओं के अत्याचार को नहीं भूली जनता...2027 में साफ हो जाएगी समाजवादी पार्टी'
बरेली में दर्दनाक हादसा, गूगल मैप के सहारे आ रही कार अधूरे पुल पर चढ़ी, नीचे गिरकर तीन लोगों की मौत
Kanpur: लापरवाही करते हुए चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी निरीक्षक ने बचाई जान, परिजनों ने किया धन्यवाद
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और फायरिंग...उग्र भीड़ ने वाहनों में लगाई आग
Kanpur: पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
टीबी रोगियों के करीबियों की हर तीन माह में कराएं जांच: योगी