अयोध्या: बीती सर्दी - आई गर्मी, 40 हजार बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं मिल पाई, जानें क्यों...
लापरवाह बीईओ व शिक्षक नहीं करा सके अभिभावकों का आधार लिंक

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में सत्र समापन की ओर है, लेकिन अभी तक 40 हजार से अधिक बच्चों को जूते-मोजे और यूनिफार्म की धनराशि नहीं मिल सकी है। अधिकांश बच्चों के अभिभावकों के खाते आधारकार्ड से लिंक नहीं हैं, जिससे रुपये उनके खातों में ट्रांसफर नहीं किए जा सके। अब सत्र समापन के बाद इन बच्चों को यूनीफॉर्म और जूते- मोजे का पैसा मिल पाना कठिन दिखाई दे रहा है।

जिले में कुल 1792 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें 2 लाख 47 हजार 278 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मीड डे मील के साथ ही डीबीटी योजना के तहत निःशुल्क किताबें, यूनिफार्म और जूता-मोजा दिया जाता है। धनराशि सीधे बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजे जाने के आदेश हैं। हर बच्चे के अभिभावक के खाते में 12 सौ रुपये भेजे जाने थे, अधिकांश बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेज दी गई, लेकिन जिले के 40 हजार से अधिक बच्चे इससे वंचित रह गए।
अभिभावकों के खाते आधारकार्ड से लिंक नहीं होने के कारण धनराशि ट्रांसफर नहीं की जा सकी। अभिभावकों के खातों को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कुछ नहीं हो सका। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी लापरवाही दिखाई जिसका नतीजा यह हुआ कि अब तक इन बच्चों के अभिभावकों का आधार ही खाते से लिंक नहीं हो सका।
जिनको मिली धनराशि उन्हें किया जाए खरीदारी को प्रेरित
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं के स्कूलों में अध्ययनरत जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा पहुंच चुका है उनकी मीटिंग करते हुए उन्हें स्वेटर आदि खरीदन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ताकि अभिभावकों को प्रेरित करें तथा बच्चों की पूर्ण यूनिफार्म के साथ फोटो प्रेरणा पोर्टल पर एक सप्ताह के भीतर अपलोड करें।
जल्द धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी : बीएसए
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जिन बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में त्रुटि है, उन्हें ठीक कराया जा रहा है। जल्द धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। धनराशि सत्र समापन के बाद भी भेजी जायेगी क्योंकि छात्रों का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द से जल्द आधार पेंडेंसी ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देशित किया गया कि संबन्धित प्रधानाध्यापक को निर्देशित करें कि 50 बच्चे प्रतिदिन बीआरसी मुख्यालय पर आधार बनवाने के लिए उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: चिंगारी से दो मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान