Share Market : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया 27 पैसे चढ़ा

Share Market : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया 27 पैसे चढ़ा

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी थम गई और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों के टूटने से दबाव और बढ़ गया। इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में 341 अंक टूटकर 57,873.59 अंक पर आ गया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.8 अंक के नुकसान के साथ 17,054.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, पॉवर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में थे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो तथा भारती एयरटेल लाभ में कारोबार कर रहे थे। 

एशियाई बाजारों में सियोल, जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में थे जबकि हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,214.59 अंक पर बंद हुआ था।

वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,151.90 अंक पर बंद हुआ था। इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.99 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 61.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे चढ़कर 82.32 पर पहुंचा 
घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी की आवक और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे चढ़कर 82.32 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मुद्रा को कच्चे तेल के दामों में नरमी का लाभ भी मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.38 पर मजबूत खुला, फिर बढ़त के साथ 82.26 के स्तर पर आ गया। इसने 82.41 के निचले स्तर को भी छुआ। बाद में रुपया 27 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.32 पर कारोबार कर रहा था। 

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.59 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 फीसदी गिरकर 102.11 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.86 प्रतिशत गिरकर 76.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 61.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 


ये भी पढ़ें : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की