LDA Action : 40 बीघा जमीन में बिना मानचित्र निर्माण किया गया ध्वस्त
प्लाटिंग करने के लिए किया गया था निर्माण
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिजनौर क्षेत्र में बिना मानचित्र निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। करीब 40 बीघा में बिना स्वीकृति के प्लाटिंग की जा रही थी। जिसकी स्वीकृति प्राधिकरण से नहीं ली गई थी।
जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि विभूति खंड स्थित एल्डिको काॅरपोरेट टावर में मेसर्स ट्रस्ट अस ग्रुप का कार्यालय है। जिसके पदाधिकारी अनिल सिंह, जनार्दन सिंह व अन्य द्वारा थाना बिजनौर क्षेत्र के असरफ नगर में करीब 40 बीघा क्षेत्रफल में बिना तलपट मानचित्र के प्लाटिंग करा रहे थे। जिसके लिए विद्युत पोल, सीवर लाइन, कच्ची-पक्की सड़कें, बाउंड्रीवाॅल, पांच टीनशेड, साइट ऑफिस बनाने के साथ होर्डिंग आदि लगा रखा था।
बुधवार को मौके पर पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम पहुंची और मानचित्र न होने पर कराया गया निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। पूर्व में ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ था। इसके बाद भी चोरी-छिपे निर्माण करा रहे थे। कार्रवाई अवर अभियंता उस्मान अली व बिजेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ की है।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम के मीट शॉप पर चस्पा की गई नोटिस