टनकपुरः एक सप्ताह बीतने के बाद भी मौत का खुलासा न होने से लोगों में नाराजगी

टनकपुरः एक सप्ताह बीतने के बाद भी मौत का खुलासा न होने से लोगों में नाराजगी

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम बिचई गांव में भूतपूर्व सैनिक की पत्नी की हुई मौत के आठवें दिन भी कोई सुराग न लगने से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वही पुलिस करीब डेढ़ माह पूर्व सैलानीगोठ बिचई  के बीज रेलवे  ट्रैक में  मिले युवती के शव का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।   

मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व सुबह पश्चिमी बिचई गांव के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय गोपी चन्द की 83 वर्षीय पत्नी भागीरथी देवी का शव उनके घर से करीब 500 मीटर दूर हाईवे के किनारे खड्डे में पड़ा मिला था। मृतका के गले का सोने का गुलबंद, कान के कनफूल ,नाक की बुलाकी और हाथ के आर्टिफिशियल चूड़िया भी लूटा गया था।

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 394 व 201के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस इस घटना का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

वीरांगना की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूरे आठ दिन बाद भी महिला की मौत के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई सुराग नहीं लगाया गया है। 

इसके अलावा करीब डेढ़ माह पूर्व सैलानीगोठ बिचई के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक युवती के मिले शव की अभी तक पुलिस कोई शिनाख्त नहीं कर पाई है। क्षेत्र में आपराधिक घटना और चोरी की वारदात पर पुलिस द्वारा कोई अंकुश ना लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें दंडित किए जाने की पुरजोर वकालत की है।

यह भी पढ़ें- रामनगरः शराब सस्ती, शिक्षा मंहगी का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने सरकार का फूंका पुतला

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री