अयोध्या : रामनवमी मेले को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा, बने 14 अस्थाई उपचार केंद्र

पक्का घाट पर 10 बेड का अस्थाई अस्पताल   

अयोध्या : रामनवमी मेले को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा, बने 14 अस्थाई उपचार केंद्र

अयोध्या, अमृत विचार। चैत्र रामनवमी मेले को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 14 अस्थाई उपचार केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही पक्का घाट पर 10 बेड का अस्थाई अस्पताल स्थापित किया गया है। साथ ही सभी अस्थाई स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ व कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। 

मंगलवार शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेला क्षेत्र का भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रामनवमी मेले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 14 स्थानों पर बनाए गए अस्थाई चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां 39 चिकित्सक, 39 फार्मासिस्ट व  39 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई है।

उन्होंने बताया कि अस्थाई उपचार केंद्र के अलावा पक्का घाट पर 10 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले के प्रमुख अस्पतालों में बेड भी आरक्षित किए गए हैं, ताकि लोगों का बेहतर तरीके से उपचार हो सके। 

यहां बनाए गए अस्थाई उपचार केंद्र 

कंट्रोल रूम
पक्का घाट
राम की पैड़ी
नागेश्वरनाथ
हनुमानगुफा
बस्ती बाईपास के नीचे (साकेत पेट्रोल पंप)
कारसेवकपुरम
रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम 
बस स्टेशन अयोध्या धाम
दशरथ महल के सामने
झुनकी घाट
हनुमानगढ़ी
कनक भवन मंदिर परिसर
श्रीराम जन्मभूमि

यह भी पढ़ें : अयोध्या : देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, मां की स्तुति को सुबह से लगी है कतार