हरदोई Reserve Police Line बनी UP में नंबर-1, मिला ISO प्रमाण-पत्र

हरदोई Reserve Police Line बनी UP में नंबर-1, मिला ISO प्रमाण-पत्र

हरदोई, अमृत विचार। रिज़र्व पुलिस लाइन ने एक साथ आईएसओ के तीन-तीन प्रमाण-पत्र हासिल कर साबित कर दिया कि वह प्रदेश की पहली रिज़र्व पुलिस लाइन है। ग्लोबल सार्टिफिकेट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन प्रा.लि. की टीम ने जो सर्वे किया,उस सर्वे में रिज़र्व पुलिस लाइन इंवायरमेंट सिस्टम,हेल्थ एंड सेफ्टी सिस्टम और क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम पर खरी उतरी।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि ग्लोबल सार्टिफिकेट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन प्रा.लि.की टीम ने रिज़र्व पुलिस लाइन का बड़ी बारीकी से सर्वे किया। जिसमें पाया कि हरदोई की रिज़र्व पुलिस लाइन इंवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम,हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम और क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम बिल्कुल सही है। टीम ने आईएसओ के एक साथ तीन-तीन प्रमाण-पत्र सौंपे। सर्वे के दौरान टीम ने रिज़र्व पुलिस लाइन में लाइब्रेरी (बुकपरेड), पुलिस कैफे( गप-शप),अॉफीसर मेस,हीरक जयंती उद्यान, वूमेन हास्टल, चिल्ड्रेन पार्क,बाल कल्याणम केन्द्र,स्वर्ण जयंती सभागार, अभिलेखों का रख-रखाव,बैरक,साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था के साथ-साथ हर एक चीज़ को बड़ी बारीकी से परखा। 

टीम के पैमाने पर हरदोई रिज़र्व पुलिस लाइन पूरी तरह से खरी उतरी। एसपी राजेश द्विवेदी को आईएसओ प्रमाण-पत्र दिए जाने के दौरान एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह,सीओ लाइन विकास जायसवाल,एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें -लखनऊ: राजकीय निर्माण निगम की धीमी प्रगति पर लोक निर्माण मंत्री ने जताई नाराजगी