Banda News : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, रैली निकालकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बांदा में रैली निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
.jpg)
बांदा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर कर्मचारियों ने रैली निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बांदा, अमृत विचार। राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना व रैली का आयोजन कर सरकार को अपनी एकता का अहसास कराया। उनकी एक मांग है कि पुरानी पेंशन की बहाली की जाये। इस संबंध में कर्मचारियों के विभिन्न संघों ने एक साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर केंद्रीय कर्मचारियों के साथ एक दिवसीय धरना/रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत विकास भवन परिसर में सभी कर्मचारियों ने एकत्र होकर एक सभा की। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के साथ रेलवे मेंस यूनियन के तत्वावधान में प्लेटफॉर्म नंबर-2 की तरफ सभी कर्मचारी, अधिकारी व पेंशनर एकत्र हुए। यहां से मार्च निकालकर कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उनकी एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन बहाली की है।
आज के इस कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व रेलवे मेंस के तत्वावधान में विकास भवन कर्मचारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, लेखपाल संघ, मातृ एवं शिशु कल्याण संघ, चकबंदी लेखपाल संघ, चकबंदी मिनिस्ट्रियल संघ, सफाई कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, सिंचाई नलकूप चालक संघ, शिक्षक संघ आदि के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। रैली का नेतृत्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी व जिला मंत्री रामकृष्ण त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बांदा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र कुशवाहा समेत सचिव अनिल सिंह शशि प्रकाश पांडेय, अशोक कुमार यादव, विनय सिंह, अखिलेश पटेल, योगेश आदि मौजूद रहे।