पीलीभीत: माधोटांडा के दरोगा और सिपाहियों ने मांगी रंगदारी...अब दर्ज होगी एफआईआर
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद किए आदेश
3.jpg)
पीलीभीत, अमृत विचार। अधिवक्ता को घेरकर अभद्रता और 12 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दरोगा व 10-12 सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना माधोटांडा के प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।
पूरनपुर के मोहल्ला गनेशगंज पूर्वी के रहने वाले शिव शर्मा एडवोकेट ने सीजेएम न्यायालय में एक प्रार्थना दिया। जिसमें बताया कि वह जिला मुख्यालय पर वकालत करते हैं। 22 सितंबर 2022 को अपनी कार से पीलीभीत से माधोटांडा होते हुए पूरनपुर जा रहे थे। शाम करीब छह बजे थाना माधोटांडा से कुछ दूर पर कार रोककर लघुशंका करने के लिए जाने लगे।
इस बीच माधोटांडा थाने पर तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह व 12 सिपाहियों ने घेरकर गाली गलौज कर 12 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने यह पूछा कि रुपये किस बात के मांगे गए हैं। इस पर चालान काटने का हवाला दे दिया। रुपये न देने पर अभद्रता की गई। धमकी दी गई और 12 हजार हजार रुपये रंगदारी मांगी। अधिवक्ता द्वारा मामले की शिकायत थाने व एसपी से भी की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
प्रार्थना पत्र की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना माधोटांडा को आदेशित किया कि वह मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर न्यायालय में अपनी आख्या प्रस्तुत करें।
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक के बाहुबली भाई से बरेली जेल में मिले पीलीभीत के युवक, एक गिरफ्तार