भारत में खुलने जा रहा है Apple Store, जानें कहां और कब खुलेगा स्टोर
नई दिल्ली। भारत में Apple कंपनी अपने स्टोर खोलने जा रही है जानकारी के अनुसार भारत का पहला स्टोर मुंबई में खुलेगा और इस के बाद दिल्ली में काफी समय से Apple Store भारत में खुलने की खबरे सामने आ रही थी। दावा ये भी किया जा रहा है कि मुंबई से पहले दिल्ली Apple Store का फिटाउट फिनिश कर दिया गया है, लेकिन पहला स्टोर मुंबई में ही खुलेगा। मुंबई Apple Store भारत में Apple का फ़्लैगशिप स्टोर होगा. हालाँकि ऐपल ने अब तक भारत में नए स्टोर ओपन करने की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसलिए अप्रैल में किस दिन ये स्टोर ओपन होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
जानें ऐपल स्टोर की खासियत
दिल्ली में Apple Store सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में खुलेगा, लेकिन ये मुंबई वाले ऐपल स्टोर से कम एरिया में होगा। दिल्ली ऐपल स्टोर 10,000 स्कवॉयर फ़िट में होग। अब देखना यह है कि भारत के पहले Apple Store की ओपनिंग के लिए सीईओ Tim Cook भारत आते हैं या नहीं। मुमकिन है लॉन्च के दौरान टिम कुक ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : ये बहुत सारी नौकरियों को खत्म कर देगा, लेकिन नई नौकरी भी देगा : Chat GPT बनाने वाली कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन का दावा