अमित शाह ने मतुआ महा मेला के अवसर पर मतुआ समुदाय को शुभकामनाएं दीं 

अमित शाह ने मतुआ महा मेला के अवसर पर मतुआ समुदाय को शुभकामनाएं दीं 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मतुआ महा मेला 2023 के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन लोगों को हरिचंद ठाकुर जी के ज्ञान से प्रेरित करेगा। मतुआ संप्रदाय के संस्थापक  हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में मतुआ महा मेले का आयोजन किया जा रहा है।

शाह ने ट्वीट किया, मतुआ समुदाय की विरासत के जीवंत प्रदर्शन के साथ मतुआ महा मेला 2023 आज से शुरू हो रहा है। इस धार्मिक उत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा, हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती का उत्सव लोगों को उनके ज्ञान से प्रेरित करे।

अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित मतुआ महा मेले में  हरिचंद ठाकुर जी का आशीर्वाद हासिल करने के लिए इस हफ्ते 45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यह मेला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शनिवार को इस मेले में पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें :  सिख संगठनों के विरोध के बीच पंजाब में माहौल शांतिपूर्ण 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद