अयोध्या: अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या

अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली में युवक की हत्या अवैध संबंधों में बाधक बनने के चलते हुई थी। मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत तीन को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक निवासी 40 वर्षीय राम अशीष निषाद का शव 11 अगस्त …
अयोध्या। जनपद के बीकापुर कोतवाली में युवक की हत्या अवैध संबंधों में बाधक बनने के चलते हुई थी। मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत तीन को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।
कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक निवासी 40 वर्षीय राम अशीष निषाद का शव 11 अगस्त की सुबह उसके घर के समीप पड़ोसी के कच्चे ओसारे में बांस की बडेर से एक पतली रस्सी के सहारे लटकता मिला था। प्रकरण में मृतक के पिता हरीराम निषाद की ओर से बीकापुर कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके पुत्र राम अशीष की हत्या कर वारदात को छिपाने और आत्महत्या का रूप देने के लिए टांग दिया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस पड़ताल में जुटी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता था। लाक डाउन के दौरान काम धंधा बंद होने के चलते वह मुंबई से वापस घर चला आया था। तहकीकात में पता चला कि राम आशीष के मुंबई में रहने के दौरान उसकी पत्नी रीता से गांव के ही दिनेश कुमार निषाद का अवैध संबंध हो गया। राम आशीष मुंबई से घर वापस लौटा तो उसका घर पर रहना उसकी पत्नी तथा पत्नी के प्रेमी को नागवार गुजर रहा था। इसी के चलते दोनों ने मिलकर राम आशीष निषाद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई है और गला दबाकर हत्या करने के बाद वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को बड़ेर के सहारे रस्सी के फंदे में लटका दिया।
उन्होंने बताया कि बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के पिपरी तिराहे के पास से रविवार दोपहर आरोपी मृतक की पत्नी रीता निषाद और उसके प्रेमी दिनेश कुमार निषाद एवं महेश कुमार कोरी निवासीगण मलेथू कनक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों का चालान किया गया है।