अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने नए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, बंदूक के दुरुपयोग पर लगेगा अंकुश
मॉनटेरी पार्क (अमेरिका)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंदूक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने संबंधी एक नए कार्यकारी आदेश पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत बंदूक की बिक्री के दौरान की जाने वाली 'पृष्ठभूमि जांच' को बेहतर बनाया जाएगा।
बाइडेन ने इस आदेश के जरिए मंत्रिमंडल को बंदूक हिंसा से जूझ रहे समुदायों के समर्थन के लिए एक बेहतर सरकारी व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। नए आदेश में शोक और आघात का सामना करने वालों को अधिक मानसिक स्वास्थ्य सहायता, पीड़ितों और लंबी पुलिस जांच प्रक्रिया के दौरान बंद होने वाले कारोबारों को वित्तीय मदद प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को संघीय लाइसेंस प्राप्त बंदूक कारोबारियों के लिए नियम बनाने का निर्देश दिया। इन नियमों के तहत डीलरों को लाइसेंस देने से पहले उनकी पृष्ठभूमि की जांच जरूरी होगी। राष्ट्रपति ने संघीय व्यापार आयोग से एक सार्वजनिक रिपोर्ट जारी करने के लिए कहा है, जिसमें यह बताया जाए कि बंदूक निर्माता किस तरह नाबालिगों को हथियार बेचते हैं।
ये भी पढे़ं : NASA के वेब टेलीस्कोप ने मृत्यु के कगार पर पहुंचे तारे की खींचीं तस्वीरें