NASA के वेब टेलीस्कोप ने मृत्यु के कगार पर पहुंचे तारे की खींचीं तस्वीरें 

NASA के वेब टेलीस्कोप ने मृत्यु के कगार पर पहुंचे तारे की खींचीं तस्वीरें 

केप केनावरल (अमेरिका)। द वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दम तोड़ने कगार पर पहुंचे एक तारे के दुर्लभ और क्षणिक चरण को कैद किया है। नासा ने मंगलवार को इसकी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में तारों के बीच धूल और गैस जैसी चीजें उड़ती दिख रही हैं। मृत्यु के कगार पर पहुंचे तारे का आधिकारिक नाम डब्ल्यूआर-124 है। 

यह सूर्य से लगभग 30 गुणा विशाल था। परियोजना में शामिल यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की वैज्ञानिक मैकारेना गार्सिया मारिन ने कहा, हमने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा। यह वास्तव में रोमांचक है। द वेब स्पेस टेलीस्कोप 2021 के अंत में स्थापित की गई थी, जिसके बाद से यह उसका पहला प्रेक्षण है। 

ये भी पढ़ें :  क्या Elon Musk मंगल ग्रह पर बसाने जा रहे शहर? बताया 'टॉप सीक्रेट'