लखनऊ: एलडीए ने बसंतकुंज योजना के भूखंडों की कराई लॉटरी, 4013 लोगों ने किया था पंजीकरण

लखनऊ: एलडीए ने बसंतकुंज योजना के भूखंडों की कराई लॉटरी, 4013 लोगों ने किया था पंजीकरण

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बसंतकुंज योजना के लॉटरी के माध्यम से 272 भूखंड आवंटित किए। जिसकी बिक्री से 78.50 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई। मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में बसंतकुंज योजना के 272 भूखंडों की बिक्री की लॉटरी कराई। 

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया योजना में 200 वर्गमीटर के 27, 112.50 वर्गमीटर के 70 व 72 वर्गमीटर के 175 भूखंड थे। जिनका पंजीकरण पिछले वर्ष 6 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच ऑनलाइन किया गया था। कुल 4013 लोगों ने पंजीयन कराया था। 272 भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गए। आवेदकों ने अपने हाथों से लॉटरी निकाली। इन भूखंडों की बिक्री से प्राधिकरण को 78.50 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। 

इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के साथ यू-ट्यूब पर प्रसारण किया गया। वहीं, असफल रहे आवेदक 'पहले आओ-पहले पाओ' के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध फ्लैटों सुविधानुसार क्रय कर सकते हैं। इस दौरान नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, प्रोग्रामर एनालिस्ट राघवेन्द्र मिश्र, सहायक लेखाधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: फ्लो यूपी वोमेन्स अवार्ड का हुआ आयोजन, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी रहे मौजूद