क्या Elon Musk मंगल ग्रह पर बसाने जा रहे शहर? बताया 'टॉप सीक्रेट'

क्या Elon Musk मंगल ग्रह पर बसाने जा रहे शहर? बताया 'टॉप सीक्रेट'

नई दिल्ली। Elon Musk अपने अजीबो गरीब बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते है इस बार Elon ने मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की बात कह दी हैं। Elon ने सोमवार को एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें यूजर ने कहा था ट्विटर के सीईओ मंगल ग्रह पर एक शहर बनाने की योजना बना रहे हैं ता इस पर Elon का जवब था 'टॉप सीक्रेट' 

पिछले साल अगस्त में मस्क ने कहा था कि वह 20 साल के समय में मंगज ग्रह पर एक शहर बसाना चहते हैं। पिछले जुलाई में टेक अरबपति ने कहा था कि वह आशावादी हैं कि 'मानवता आपके जीवनकाल में मंगल ग्रह पर पहुंच जाएगी.' मस्क ने कहा था, 'एक सामान्य लक्ष्य के बिना, मानवता खुद से लड़ेगी. चंद्रमा हमें 1969 में एक साथ लाया, मंगल भविष्य में ऐसा कर सकता है।

ये भी पढ़ें : Flipkart पर शुरू हो गई बंपर सेल, इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेंगे जबर्दस्त ऑफर्स